Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बच्चे को ढाल बना एसटीएफ से बच निकला शातिर अपराधी

बच्चे को ढाल बना एसटीएफ से बच निकला शातिर अपराधी
X

कानपुर : भरी कचहरी के पास फिल्मी स्टाइल में गुरुवार को शातिर अपराधी रेहान उर्फ गुड्डू क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की गिरफ्त से भाग निकला। गुड्डू पर जूही परमपुरवा में दंगा भड़काने के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। कचहरी चौकी के पास पुलिस जीप से कूदे गुड्डू ने एक महिला से उसके दुधमुंहे बच्चे को छिनाकर मारने की कोशिश की। तभी कचेहरी से जुड़े कुछ लोगों ने एसटीएफ को उलझाकर बच्चे को छुड़ा लिया। इसी दौरान गुड्डू भाग निकला। मजे की बात है कि इतना सब हो गया पर कोतवाली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने किसी भी अपराधी के भागने की जानकारी से ही इनकार कर दिया।

कर्नलगंज छोटे मियां हाता निवासी गुड्डू पर पर बजरिया थाने में 2009 में पुलिस दल पर हमला करने को लेकर धारा-307 का मामला चल रहा है। उसी मामले की तारीख पर वह गुरुवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट-52 में आया था। हाजिरी देकर लौटते समय दीवानी कोर्ट परिसर के बाहर पहले से ही घात लगाए सादे कपड़े में खड़ी एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, जूही, रायपुरवा समेत कई थानों की फोर्स ने उसे पकड़ लिया। टीम ने उसे कचहरी रोड स्थित चौकी के पास जज प्रवेश द्वार के सामने जीप में बैठाया, तभी झटका देकर वह भागने लगा। पुलिस टीम उसे पकड़ने को भागी तो गुड्डू ने एक महिला की गोद से बच्चे को छीन लिया अौर कोहनी से दबाकर मारने की धमकी दी। इस दौरान कचेहरी से जुड़े लोगों ने आकर बच्चे को छुड़ाने के बहाने क्राइम ब्रांच को उलझा दिया। तभी भीड़ का फायदा उठाकर गुड्डू भाग निकला।

पुलिस पर दो बार हमला कर चुका रेहान

गुड्डी बजरिया दो बार पुलिस पर हमला कर चुका है। बजरिया थाने में उसके खिलाफ दो 307 और एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। कोर्ट में जिस मामले में वह हाजिरी देने आया था। उसमें हमले के दौरान के दौरान पुलिस ने उसके भाई सराफत और गैंग लीडर नसीम उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था। रेहान भाग निकला था। बाद में वह कोर्ट में हाजिर हो गया था। तीनों आरोपी जमानत पर चल रहे हैं।

क्राइम ब्रांच के दरोगा को भी खींचा

गुड्डू के भागने के बाद कुछ लोग क्राइम ब्रांच के दरोगा को कचहरी के अंदर खींचने लगे। तीन घंटे चली जद्दोजहद के बीच अन्य पुलिस कर्मियों ने दरोगा को छुड़वाया। इसे लेकर अफरा-तफरी मची रही।

किसी अपने को मरेगा तो पछताअोगे

क्राइम ब्रांच के दरोगा जद्दोजहद के बीच कहा, कि तुम जिस अपराधी को छुड़ाकर ले जा रहे हो उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। जब यह शातिर तुम्हारे किसी अपने को मारेगा तो पछतावा होगा।

Next Story
Share it