Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दिलीप सरोज की निर्मम हत्या के विरोध में सपा नेता अभिषेक ने निकाला कैंडल मार्च
दिलीप सरोज की निर्मम हत्या के विरोध में सपा नेता अभिषेक ने निकाला कैंडल मार्च
BY Anonymous15 Feb 2018 4:19 PM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 4:19 PM GMT
जेपी यादव
जौनपुर। इलाहाबाद में लॉ छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या का मामला दिन ब दिन अब तूल पकड़ने लगा है। इस अपराध को लेकर योगी सरकार की न सिर्फ राजनितिक गलियारों में निंदा हो रही है बल्कि युवा नेता इस मामले में सरकार के खिलाफ लाम्बंध हो रहे हैं।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक यादव के नेतृत्व में गुरुवार 15 फरवरी शाम 6 बजे
नगर के नईगंज से जेसीसी चौराहा तक कैंडिल मार्च निकाल कर रोष प्रकट किया।
इलाहाबाद के एलएलबी छात्र दिलीप सरोज की पीट-पीट कर हत्या करने पर रोष प्रकट किया गया। इस दौरान सपा युवा नेताओं ने कैंडिल मार्च निकाल मृतक छात्र को श्रद्धांजलि दी।
श्री यादव ने बातचीत में कहा दिलीप को इलाहाबाद शहर में सरेआम पीट पीट कर मार डाला गया। यह बताता है कैसे एक वर्ग विशेष के लोग कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रहे है। दिलीप सरोज बेहद गरीब दलित परिवार का मेधावी छात्र था ये उस परिवार और पूरे समाज के लिए छति है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है, योगी सरकार तुरंत दिलीप सरोज के हत्यारों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए। यही नहीं, सरकार दिलीप के परिवार को 50 का मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। विधि छात्र दिलीप सरोज की सुनियोजित हत्या में अब तक मुख्य दरिंदा विजय शंकर सिंह की गिरफ्तारी भाजपा नेता के यहाँ हुयी। जो योगी सरकार की जातीय मानसिकता के तहत जघन्य अपराधियों को संरक्षण देने का प्रमाण है।
युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने अपना विचार देते हुये कहा एलएलबी छात्र की जिस प्रकार से पीट-पीटकर हत्या की गई है उससे प्रदेश के सभी छात्र भयभीत हैं। सरकार को चाहिए कि हत्यारों पर एनसस लगा कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि छात्र भयमुक्त होकर अपनी पढ़ाई कर सकें।
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेद्र मिश्र ने कहा इस माहौल में छात्र किस प्रकार से अपनी पढ़ाई कर सकेगा। प्रदेश में हजारो छात्र बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है। यदि इस प्रकार से हत्या होगी तो किस प्रकार से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर विकास यादव सभासद,विकास यादव जलालपुर,डॉ अमित यादव,डॉ अरमान खान,आकाश यादव,राकेश यादव केराकत,ऋषि यादव,राहुल यादव
धनुर्धर यादव,हर्षित यादव,जेपी यादव,राहुल यादव, पंकज यादव डेविड, युवजन सभा और लोहिया वाहिनी के सभी पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।
Next Story