मनोहर पर्रिकर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट
BY Anonymous15 Feb 2018 1:26 PM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 1:26 PM GMT
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को तबियत खराब हो जाने की वजह से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बता दें कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे पर्रिकर ने लड़कियों के शराब पीने को लेकर पिछले हफ्ते चिंता जताई थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था, ''मुझे अब डर लगने लगा है, क्योंकि लड़कियों ने भी बीयर पीनी शुरू कर दी है यह बर्दाश्त करने की सीमा पार की जा रही है.''
मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा, ''अगर कोई जानबूझकर बयान को तोड़ना मरोड़ना चाहता है तो हम कुछ नहीं कर सकते. इसे इस तरह से तोड़ मरोड़कर पेश किया गया कि आखिरकार इंटरव्यू लेने वाले को हस्तक्षेप करना तथा ट्वीट करना पड़ा कि मैंने स्कूल और कॉलेज छात्रों की ओर इशारा किया था.''
पर्रिकर ने कहा था कि उन्होंने ''किसी से यह नहीं कहा कि वह बीयर ना पिए.'' उन्होंने कहा, ''मैंने कहा था कि यह मेरी चिंता है, डर नहीं. चिंता और डर में अंतर होता है. चिंता हर किसी के लिए स्वभाविक है.''
समाचार एजेंसी एएनआई
Next Story