Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस से जमकर हाथापाई

लखनऊ में बीटीसी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस से जमकर हाथापाई
X

सपा सरकार में निकाली गई 12,460 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थी गुरुवार को सड़क पर उतर आए। हजरतगंज में रोड जाम कर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण हजरतगंज में घंटों जाम लगा रहा। विधानसभा घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। कई लोगों को तो पुलिस ने घसीटकर काबू में किया। पुलिस से हाथापाई में कई अभ्यर्थी जख्मी भी हुए हैं। इनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को प्रदेश के अलग-अलग विभिन्न जिलों से भारी संख्या में बीटीसी अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ पहुंचे। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके हजरंतगंज में सबने मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए ये अभ्यर्थी 12,460 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द बहाल करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेरोजगारी के कारण वे मानसिक तनाव में हैं। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं हटे। इसके बाद प्रदर्शनकारी विधानसभा घेरने के लिए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस ने बल का प्रयोग कर दिया। पुलिस और अभ्यर्थियों की जमकर झड़प हुई। जो नहीं मान रहे थे, पुलिस ने पकड़कर तो कुछ को घसीटकर काबू में किया। महिला अभ्यर्थियों से भी पुलिस सख्ती से पेश आई। महिला पुलिसकर्मियों ने इन्हें पकड़कर काबू में करने की कोशिश की।

Next Story
Share it