तेंदुए की खोज में निकली वनविभाग की टीम
BY Anonymous15 Feb 2018 1:02 PM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 1:02 PM GMT
बौंडी(बहराइच)।बुधवार को बौंडी थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के कछार में वन दरोगा जहीरुद्दीन खान के नेतृत्व में वन विभाग की टीम के वीट प्रभारी जुबेर खान,वाचन रामचन्दर व देवेंद्र कुमार सहित अन्य वनकर्मी ने पहुंच कर तेंदुए की खोज की । वन दरोगा जहीरुद्दीन खान ने बताया की ग्रामीणों ने बौंडी थाने पर सूचना दी थी कि पिछले एक सप्ताह से कक्षार में तेंदुआ आतंक मचा रहा है। चुरवलिया गांव निवासी राजाराम ने बौंडी थाने पर सूचना दी कि सोमवार की शाम उनकी भैंस के एक बच्चे पर तेंदुआ झपट पड़ा और घायल कर दिया।एसआई बौंडी अखिलेश यादव ने वनविभाग को सूचित किया गया।टीम ने घाघरा की कक्षार में बसे चुरवलिया, तूलापुर,नौबस्ता, भौंरी व घूरदेवी आदि गांवों के करीब 30 किमी रेतीले क्षेत्र में तेंदुए की खोज की ।वन दरोगा ने बताया कि किसी भी ग्रामीण ने अपनी आंखों से तेंदुआ देखने की पुष्टि नहीं की।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच
Next Story