Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बालू माफिया सहित सात को जेल

बालू माफिया सहित सात को जेल
X
खैरीघाट।थाना खैरीघाट में थानाध्यक्ष देवानंद रजक के नेतृत्व में बालू खनन करता सहित विभिन्न मामलों में वांछित छ अन्य को आज जेल भेजा गया।एसआई विपिन सिंह ने अवैध बालू खनन कर रहे इजराइल पुत्र अब्बास निवासी सोहबतिया को जेल भेज ट्रैक्टर को सीज कर दिया।वही दूसरी ओर कई अलग अलग मामलों में लड्डन पुत्र इम्तियाज नकहा,हुलासी पुत्र मनोरथ भकुरहा,मेराज पुत्र बरसाती शिवपुर, हनीफ पुत्र बकरीदी ,अब्दुल पुत्र ननकऊ व जुम्मन पुत्र नकछेड को शांति भंग में जेल रवाना किया।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच
Next Story
Share it