Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आलोक कुमार बदरौली के निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित

आलोक कुमार बदरौली के निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित
X
कैसरगंज (बहराइच)।विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत बदरौली में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में आलोक कुमार पुत्र गंगाराम निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुए हैं।निर्वाचन अधिकारी डा0 देवेश कुमार श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित प्रधान को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत बदरौली में प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।बीते दिवस नाम वापसी के दिन प्रधान पद की उम्मीदवार श्रीमती सूर्यकला पत्नी गंगा राम ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।तथा दूसरे उम्मीदवार चेतराम पुत्र दुलारे के प्रस्तावक राम शुभ ने अपना नाम वापस ले लिया साथ ही साथ चेतराम के नाम निर्देशन पत्र में चल अचल व अपराधीकरण विषयक शपथ पत्र भी अपूर्ण पाया गया।इस प्रकार चेतराम का भी नामांकन निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया और इस प्रकार आलोक कुमार पुत्र गंगाराम बदरौली के निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव, शिव कुमार यादव,ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य हंसराम यादव,उदय राज, सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच
Next Story
Share it