उमरी में एक शिक्षक के घर हुई लाखों रुपए की चोरी
BY Anonymous15 Feb 2018 12:54 PM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 12:54 PM GMT
कैसरगंज (बहराइच)।फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर में घुसकर पाँच लाख रूपये से अधिक के जेवर व पैसठ हजार रूपये की नगदी चोरी कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरी निवासी शिक्षक शिव शरण सिंह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ बीती रात अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे। बुधवार की रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास कुछ अज्ञात चोर घर के पीछे के रास्ते से सीढ़ी से होते हुए घर के अंदर घुस आए और कमरे का ताला तोड़ दिया तथा पूरे कमरे का सामान तितर बितर कर दिया।चोर अपने साथ गोदरेज अलमारी भी उठा ले गए। अलमारी को घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर ले जाकर चोरों ने एक खेत में ले जाकर तोड़ दिया तथा अलमारी में रखे लगभग पांच लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात व 65 हजार रूपये की नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। गुरूवार की सुबह जब घरवालों को कमरे का ताला टूटा मिला व गोदरेज अलमारी गायब मिली। तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल फखरपुर पुलिस व ग्रामीणों को दी ।अलमारी घर से कुछ दूरी पर एक खेत में टूटी मिली व सामान बिखरा हुआ मिला। इस घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने में दे दी गई है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच
Next Story