Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आश्रम मे शीघ्र ही खुलेगा प्राकृतिक चिकित्सालय

आश्रम मे शीघ्र ही खुलेगा प्राकृतिक चिकित्सालय
X
कैसरगंज( बहराइच)।कैसरगंज के माता भगवती कुंज आश्रम परसेंडी का बुधवार की शाम शांतिकुंज हरिद्वार के उत्तरी जोन प्रभारी रमेश तिवारी के नेतृत्व में आई केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल की एक टीम ने भ्रमण किया तथा आश्रम द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यो व गतिविधियों की जानकारी ली। केंद्रीय प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य राजेंद्र सिंह व अयोध्या प्रसाद ने आश्रम में किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की समीक्षा की। आश्रम के व्यवस्थापक लाडली प्रसाद वर्मा ने केंद्रीय प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आश्रम में प्रतिदिन सूर्योदय व सूर्यास्त के समय पाँच कूंडो में अग्निहोत्र यज्ञ होता है। जिसका भस्म चिकित्सा व कृषि कार्यों में प्रयोग किया जाता है। केंद्रीय प्रतिनिधियों ने जड़ी बूटी उद्यान, नवग्रह वाटिका, वास्तु वाटिका ,नक्षत्र वाटिका, भी का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम के सदस्यों ने इस आश्रम में प्राकृतिक चिकित्सालय खोलने का सुझाव दिया तथा इसके लिए हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर मनीराम वर्मा, मानसिंह वर्मा, अवधेश कुमार ,संदीप मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार, एस0 आई0 रामनारायण, राघव सिंह, विनय उपाध्याय, बेचन लाल ,दयाशंकर चौधरी, नानूराम मौर्य,व श्रीमती रंजना सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच
Next Story
Share it