शिक्षक के असामयिक मौत पर,साथियों ने माँ को दिया सहायता राशि
BY Anonymous15 Feb 2018 12:49 PM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 12:49 PM GMT
जेपी यादव
मडियाहूँ (जौनपुर)।शुँगुलपुर गांव निवासी शिक्षक अरविंद पटेल की असामयिक मौत हो जाने पर शिक्षकों का एक दल उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। बूढ़ी और बेसहारा मां ,पत्नी व दो छोटे बच्चों को देखकर हर कोई भाव-विह्वल था, दुखी बच्चों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
ब्लॉक इकाई मडियाहूं के शिक्षकों ने सामूहिक रुप से धन एकत्रित कर अत्यंत गमगीन माहौल में कूल रुपया 37000 हजार नकद बूढ़ी मां को सौंपा तथा तेरहवीं से पूर्व और सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अतुल प्रकाश यादव ,मंडलीय मंत्री कुंवर यशवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक इकाई मडियाहूं के अध्यक्ष राय साहब यादव,जिला उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार सरोज,ब्लॉक मंत्री फूलचंद तिवारी, शिक्षक नेता अनिल दीप चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष यादवेंद्र नाथ यादव,अश्वनी कुमार,जय सिंह यादव,राजकुमार सिंह,राघवेंद्र सिंह, बृजेश कुमार यादव साहित्य सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
Next Story