Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रोज डे नही रोटी डे की परम्परा को गति देगा इंडियन रोटी बैंक:: सरिता

रोज डे नही रोटी डे की परम्परा को गति देगा इंडियन रोटी बैंक:: सरिता
X
गांव के गलियों में जरूरत मंदों के संग मना रोटी डे


बहराइच।गाँव में पहुँचकर सर्वाधिक जरूरत मंद परिवार तक रोटी संग सम्पूर्ण रात्रि भोजन कराकर इंडियन रोटी बैंक ने अपने दायित्वों को पूर्ण कर संतुष्टि एवं प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त की।ग्राम लालपुर कुसमाहा में उन महिला और बुजुर्गों तथा बच्चों को भोजन प्राप्त हुआ जिन्हें सचमुच आज खाने के लिए बड़ी मसक्कत करनी पड़ती,लेकिन इनके मुरझायें चेहरे को सुकुन मिला।यह बात इंडियन रोटी बैंक की प्रदेश प्रभारी समाजसेविका चौधरी सरिता पटेल ने कही।उन्होंने कहा कि जहां एक ओर देश मे रोज डे मनाया जा रहा था वहीं हमारी संस्था इंडियन रोटी बैंक जनपद बहराइच से सटे हुए जनपद श्रावस्ती में जाकर उन गरीब परिवारों को भोजन की व्यस्तता करा रहा था जिन्हें शायद प्रतिदिन पेट भरने के लिए हजारों बार सोंचना पड़ता है।उन्होंने उन सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उन ग़रीबो के साथ भोजन किया।जिसमें कृष्ण कुमार,द्द्दू प्रसाद,लालता प्रसाद,कृपा राम,कबूतरा देवी,अंशिका,कुसमा,जगदीश ,ज्ञाना देवी सुमन आदि पात्रों ने रात्रि भोजन ग्रहण किया।

रिपोर्ट-योगेन्द्र मिश्र बहराइच
Next Story
Share it