Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी अध्ययन केंद्र में बजट पर चर्चा विषयक संवाद कल

समाजवादी अध्ययन केंद्र में बजट पर चर्चा विषयक संवाद कल
X
जिला मुख्यालय के समाजवादी अध्ययन केंद्र के बृजभूषण तिवारी सभागार में बजट के स्वरूप विषय पर समग्रता से मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अभिषेक दूबे विचार रखेंगे।

समाजवादी अध्ययन केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अवसर पर छात्रों-नौजवानों के बीच बजट बनने की प्रक्रिया,बजट के अंतर्गत विभिन्न मदों में धनराशि का आवंटन और जनहित के योजनाओं की रूपरेखा आदि विषयों पर चर्चा होगी।

जनपद में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें बजट पर चर्चा हो रही है।स्मरणीय है कि कल दिनांक 16 फरवरी को ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रदेश का वर्ष 2018-19 का बजट भी प्रस्तुत होगा।नवयुवकों के लिए यह बजट चर्चा ज्ञानवर्धक होगी।
Next Story
Share it