बिहार में यूपीए एक साथ मिलकर लड़ेगा उपचुनावः लालू प्रसाद
BY Anonymous15 Feb 2018 10:57 AM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 10:57 AM GMT
रांची। चारा घोटाले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में हाजरी लगाकर निकले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार में उपचुनाव यूपीए एक साथ मिलकर लड़ेगा।
उन्होंने कहा कि दो सीट हमारी हैं। एक भभुआ सीट कांग्रेस को दे दी है। सीबीआइ द्वारा गवाही कराए जाने पर बताया कि मामले में गवाही चल रही है। सीबीआइ के पास गवाह नहीं हैं। गवाह को सीबीआइ कहीं-कहीं से पकड़कर लाती है।
चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद आज सुबह सीबीआइ कोर्ट में पेश हुए। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 में लालू सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए। मामले में सीबीआइ की ओर से गवाही दर्ज की गई। गवाही देने के लिए आंध्रप्रदेश के तत्कालीन डीटीओ वीआरके पेड्डी राजू गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचे।
मामले में लालू के अलावा पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा सहित बेक जूलियस, फूलचंद सिंह, मो. सईद, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, दयानंद कश्यप सहित न्यायिक हिरासत में रहे अन्य आरोपियों को पेश किए गए। गवाही के दौरान लालू कोर्ट में मौजूद रहे। आरोपियों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से लाकर पेश किया गया। यह मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये अवैध निकासी से संबंधित है। सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने गवाही दर्ज कराई।
डोरंडा मामले में सुनवाई के बाद लालू सहित अन्य आरोपी दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 38ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए।
गौरतलब है कि बुधवार को लालू ने बिहार उपचुनाव में जदयू के चुनाव नहीं लड़ने के प्रश्न पर कहा था कि इसे देखने के बाद कुछ बताएंगे। लालू ने पत्रकारों पर भी चुटकी ली थी। टिकट बंटवारे पर पत्रकारों को कहा था कि तुमलोग चुनाव लड़ोगे क्या?
Next Story