Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधान परिषद में विपक्ष को सीएम योगी का जवाब- जारी रहेंगे एनकाउंटर

विधान परिषद में विपक्ष को सीएम योगी का जवाब- जारी रहेंगे एनकाउंटर
X
विधान परिषद में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभापति रमेश यादव द्वारा प्रदेश में हुए तीन एनकाउंटर की सीबीआई जांच के आदेश पर कहा कि पीठ से इस तरह के निर्देश नहीं आने चाहिए। ऐसे निर्देशों से उच्च सदन हंसी का पात्र बनेगा।

बुधवार को विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने विपक्ष की मांग पर नोएडा में हुए एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने के निर्देश दिए थे। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर का सहारा ले रही है। उन्होंने नोएडा में जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव, नोएडा में ही सुमित गुर्जर ओर शिव कुमार यादव और मथुरा में हुए एनकाउंटर का मुद्दा उठाया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकरण का उल्लेख यहां पर हुआ था और 13 फरवरी को पीठ ने जो निर्देश दिया था, पुलिस ने कभी उसे एनकाउंटर नही माना था। सभापति के निर्देश पर उन्होंने कहा कि जिसका अधिकार पीठ को नहीं है, उस पर कोई निर्देश नहीं देना चाहिए।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को कौन संरक्षण देता था, नेता विपक्ष से अच्छा इसे कौन जानता है। यूपी में 1200 एनकाउंटर हुए है जिनमें 40 से ज्यादा दुर्दांत बदमाश मारे गए हैं और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Next Story
Share it