Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
X
बलिया : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बताया जाता है कि रोहित वर्मा (पता अज्ञात) ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया फेसबुक व ट्वीटर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी होने के बाद एसओ सिकन्दरपुर अनिल चंद त्रिपाठी ने युवक के खिलाफ सौहार्द्र बिगाड़ने के साथ ही आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि इस प्रकरण की छानबीन आईटी सेल के मदद से की जा रही है।
Next Story
Share it