एसटीएफ ने इनामी गैंगस्टर आनंद यादव को किया गिरफ्तार
BY Anonymous15 Feb 2018 5:30 AM GMT

X
Anonymous15 Feb 2018 5:30 AM GMT
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर के कोतवाली थानाक्षे से 10 हजार के इनामी गैंगस्टर आनंद यादव को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचनपा मिली थी कि कुख्यात अपराधी प्रदीप सिंह की दुश्मनी 25 से 30 सालों से सुधीर सिंह से चल रही है. ये रंजिश पारिवारिक औश्र व्यावसायिक दोनों है. इस रंजिश में अब तक दोनों तरफ से कई हत्याएं हो चुकी हैं. प्रदीप सिंह जमानत पर छूटने के बाद 13 अगस्त 2017 को मोहल्ला छोटे काजीपुर पहुंचा था.
इस दौरान पुलिस ने रेड की तो प्रदीप फरार हो गया लेकिन आनंद यादव सहित अन्य सदस्य मौके पर गिरफ्तार हुए. पता चला कि प्रदीप के आय का मुख्य जरिया विवादित जमीनों पर कब्जा करना है. मामले की जांच में एसटीएफ को सूचना मिली कि 13 फरवरी को प्रदीप सिंह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्श्य से बैंक रोड पर आने वाला है. मौके पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान एक शख्स आनंद यादव को मुखबिर ने पहचान लिया. इसके बाद एसटीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसटीएफ के अनुसार आनंद यादव खजनी थानाक्षेत्र के छपिया गांव का रहने वाला है. वह प्रदीप सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है. वह गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहा था. 8 फरवरी को ही एसएसपी गोरखपुर में उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. जमीन पर कब्जे, प्रॉपर्टी डीलरों को धमकाने में प्रदीप सिंह का साथ आनंद यादव देता था.
Next Story