Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीजीआई में भर्ती मुख्य सचिव को देखने पहुंचे सीएम

पीजीआई में भर्ती मुख्य सचिव को देखने पहुंचे सीएम
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पीजीआई में भर्ती मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात कर उनके हालचाल लिए। हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है। हालांकि उन्हें मधुमेह की दिक्कत पहले से है।
बुधवार की रात करीब आठ बजे पीजीआई पहुंचे सीएम ने पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर के साथ इंडोक्राइन मेडिसिन वार्ड में भर्ती मुख्य सचिव से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में पूछा। सीएम करीब 45 मिनट पीजीआई में रहे। डॉ. कपूर के मुताबिक मुख्य सचिव राजीव कुमार को पेशाब में संक्रमण की दिक्कत होने पर वो 12 फरवरी को पीजीआई में भर्ती हुए थे। इंडोक्राइन मेडिसिन के प्रमुख डॉ. सुशील गुप्ता की देखरेख में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। बुधवार दोपहर मुख्य सचिव को सांस लेने में दिक्कत होने पल्मोनरी मेडिसिन के डॉक्टरों ने उन्हें देखा। कुछ जरूरी जांचें हुई जिनकी रिपोर्ट सामान्य निकली। अब मुख्य सचिव के स्वास्थ्य में सुधार है। संस्थान ने निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि रविवार तक मुख्य सचिव को छुट्टी दे दी जाएगी।
Next Story
Share it