Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

5 साल की मासूम से किया कई बार रेप, आरोपी गिरफ्तार

5 साल की मासूम से किया कई बार रेप, आरोपी गिरफ्तार
X
शाहजहांपुर जिले की शहर पुलिस ने मंगलवार को पांच साल की एक बच्ची से कई बार रेप करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अशोक पाल सिंह ने बताया, 'शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पांच साल की बच्ची से कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को विपिन वर्मा नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया'
उन्होंने बताया, 'आरोपी युवक पिछले तीन माह के दौरान बच्ची को कई बार अपनी हवश का शिकार बना चुका था. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची के पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सीय जांच में पाया गया कि बच्ची के गुप्तांग में चोट और संक्रमण है'
पुलिस ने बताया, 'चिकित्सक की जांच में दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि के बाद बच्ची ने आरोपी युवक का नाम उजागर किया' उसके बयान के आधार पर आरोपी विपिन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया'
आपको बता दें कि प्रदेश में पुसिल और सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर काफी गंभीर है इसके बावजूद रेप जैसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
Next Story
Share it