Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, सीएम आवास पर कर रहे थे प्रदर्शन

समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, सीएम आवास पर कर रहे थे प्रदर्शन
X

राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से समाजवादी नेताओं को आतंकी कहे जाने पर मांफी मांगने को लेकर पांच कालीदास पर धरना दे रहे थे। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता अपनी जिद पर अड़े रहे। कार्यकर्ताओं को मुख्य मार्ग से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में समाजवादी विचारधारा को आतंकवाद से जुड़ा बताया था। इसके बाद से विधानसभा और विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता लगातार मुख्यमंत्री से मांफी मांगने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के प्रदेश सचिव रमन यादव ने प्रेस नोट जारी कहा कि समाजवादी विचारधारा क्रांतिकारियों की विचारधारा है। जिस पर हमारे देश के क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर उन सभी का अपमान किया है।

Next Story
Share it