सेना का एक और लेफ्टिनेंट कर्नल फंसा हनीट्रैप में
BY Anonymous14 Feb 2018 11:15 AM GMT

X
Anonymous14 Feb 2018 11:15 AM GMT
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के बिछाए हनीट्रैप के जाल में कुछ दिन पहले वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह के फंसने के बाद अब एक और लेफ्टिनेंट कर्नल का नाम सामने आ रहा है।
ख़बरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जबलपुर में सेना मुख्यालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के ऑफिसर के कार्यालय परिसर में मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने सोमवार की रात को तलाशी ली। ऐसा माना जा रहा है कि लेफ्टिनेंट कर्नल आईएसआई के बिछाए हनीट्रैप के जाल में फंस गए थे।
हालांकि, इससे संबंधित अधिकारियों ने पूरे ऑपरेशन पर चुप्पी साध रखी है। लेकिन इनसे जुड़े अधिकारियों का कहना है आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल आर्मी बेस के वर्कशॉप में तैनात थे और उनके एकाउंट से हुए वित्तीय लेनदेन के चलते वे शक के घेरे में आ गये। हालांकि, इस पूरे ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह अधिकारी हनीट्रैप का शिकार हुआ या फिर भ्रष्टाचार के आरोप में उनसे पूछताछ की जा रही है।
Next Story