Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुरादाबाद..बिलारी नगर में शिवरात्रि पर प्रभात फेरी निकाल और केक काटकर मनाया शिव बाबा का जन्मदिन
मुरादाबाद..बिलारी नगर में शिवरात्रि पर प्रभात फेरी निकाल और केक काटकर मनाया शिव बाबा का जन्मदिन
BY Anonymous14 Feb 2018 11:09 AM GMT
X
Anonymous14 Feb 2018 11:09 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। नगर के प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र बिलारी के सदस्यों ने बुधवार की सवेरे सभी अनुयाई द्वारा हाथों में झंडियां लेकर कोतवाली के पीछे स्थित सेवा केंद्र में एकत्र हुए योगिता दीदी द्वारा शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया और कहा कि आज ही के दिन हम सब के पिता शिव बाबा का अवतरण हुआ था। बह ही इस संसार का पालन पोषण करते हैं। इससे पहले मुरली कार्यक्रम हुआ सवेरे 8 वजे सेवा केंद्र से भव्य शोभायात्रा आरंभ हुई जो धर्म का प्रचार करते हुए मैन बाजार, पैठ बाजार, नई सडक़, हाईवे महाराणा प्रताप चौक से होकर पुनः सेवा केंद्र पर आकर विसर्जित हुई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलारी द्वारा आयोजित शिवरात्रि महापर्व पर अर्थात त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में केक काटकर शिव बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान वीके अलका दीदी ने बताया कि वर्तमान समय हर एक का जीवन अत्यधिक चुनौतीपूर्ण और.तनाव युक्त बन गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि परमात्मा का अवतरण ऐसे समय में होता है जब विश्व में अत्यधिक नैतिकता का पतन होता है।इसके अलावा शिव जयंती का अध्यात्मिक रहस्य बताया। शिव रात्रि का अर्थ बताते हुए कहा कि अंधकार मिटाकर प्रकाश देने वाली रात्रि। इसके अलावा अनेक तथ्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राम कुमार सिंह यादव, योगी कुमार प्रदीप, पान सिंह, धर्म वीर सिंह, नीरेश दीदी, प्रवेश कुमारी, गरिमा, अनीता, विनीता, सारिका, वीके हरिओम भाई, नवीन सिंह आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story