Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कन्नौज हादसे में घायल परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता आजम खान

कन्नौज हादसे में घायल परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता आजम खान
X
सीतापुर : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बुधवार को सीतापुर के जिला अस्पताल पहुंचकर कन्नौज हादसे में घायल परिवार का हालचाल लिया. सपा नेता ने पीड़ित परिवार से मिलकर इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने पर सांत्वना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया. सीतापुर के मोहल्ला पक्काबाग निवासी इश्तियाक हुसैन, उनकी पत्नी एवं एक बेटी की कन्नौज के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे में इश्तियाक हुसैन का बेटा और बेटी घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सीतापुर के जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है.
इन्ही घायलों का हालचाल जानने के लिए आज़म खान सीतापुर आये थे. उन्होंने घायलों को देखने के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया. दरअसल घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे की है. एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. सभी कार सवार लखनऊ से आगरा जा रहे थे. इसमें कार चालक इश्तियाक की मौके पर ही मौत हो गई.
अस्पताल पहुंचते ही पहले इश्तियाक की पुत्री महक और फिर उसकी पत्नी की मौत हो गई. घटना में घायल परिवार के दो अन्य लोग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. इश्तियाक के भाई सलाउदीन अंसारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर उनके साथ लूटपाट भी की गई है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी है.
Next Story
Share it