Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर : सीएम योगी ने बीजेपी नेताओं संग की बंद कमरे में बैठक

गोरखपुर : सीएम योगी ने बीजेपी नेताओं संग की बंद कमरे में बैठक
X
गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों को सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंद कमरे में क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ चर्चा की. 35 मिनट तक चली इस चर्चा को लोकसभा उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि सीएम ने क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह भी बैठक में मौजूद रहे.
इससे पहले गोरक्षनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने सुबह 6.15 से जनता दरबार में फरियादियों को सुना. सीएम ने करीब 300 ज्यादा फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. सीएम के प्रवास को देखते हुए फरियादियों की भारी संख्या मंदिर परिसर में उमड़ी.
बता दें लोकसभा उपचुनाव में खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा खाली हुई सीट गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मंगलवार को उपचुनाव के लिए नामांकन भी शुरू हो गया, लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी समेत किसी भी विपक्षी दल ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट होने की वजह से गोरखपुर की सीट हाई-प्रोफाइल मानी जाती है. इस सीट पर तीन दशकों से गोरक्षनाथ पीठ का कब्ज़ा रहा है.
इस बार जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन चुके हैं, तो भावी उम्मीदवार पीठ से होगा या फिर बीजेपी-आरएसएस कैडर का इसको लेकर सुगबुगाहट तेज है. हालांकि इस बीच बीजेपी ने साफ किया है कि दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान महाशिवरात्रि के बाद किया जाएगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में प्रत्याशी की घोषणा भी हो सकती है.
उपचुनावों के ऐलान के बाद से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो बार गोरखपुर का दौरा कर चुके हैं. मंगलवार शाम को भी मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचे. बुधवार को उन्होंने बंद कमरे में क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ चुनाव को लेकर रणनीति को चर्चा भी की. हालांकि इससे पहले जब सीएम गोरखपुर गए थे तो उनसे पूछा गया था कि उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल का जवाब उन्होंने गोलमोल तरीके से देते हुए कहा था कि अपने बीच से ही कोई होगा.

Next Story
Share it