Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिव बारात बैंड बाजों के साथ गांव में धूमधाम से निकली

शिव बारात बैंड बाजों के साथ गांव में धूमधाम से निकली
X

मुरादाबाद..बिलारी के रुस्तम नगर सहसपुर में शिवरात्रि के अवसर पर परंपरागत शिव बारात बैंड बाजों के साथ गांव में धूमधाम से निकाली गई जो शिव मंदिर से आरंभ होकर राजमहल रोड मंदिर गमा देवी नीम के नीचे सेलो हारान पहुंची, वहां से हाईवे पर होकर काली मंदिर पहुंची वहां बारात का स्वागत हुआ.

काली मंदिर से लौट कर ब्लॉक के सामने होती हुई राज महल रोड पर आई और शिव मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई शोभा यात्रा का आरंभ भाजपा नेता ऋषि पाल सिंह और जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव ने नारियल फोड़कर किया .

शोभायात्रा में शंकर जी पार्वती नौ देवी आदि की सुसज्जित झांकियां थी सबसे आगे महाकाली का अखाड़ा खेलता हुआ चल रहा था जो मुख्य आकर्षण का केंद्र था शोभायात्रा में मुन्ना श्रुति प्रधान कल्याण सिंह पूर्व प्रधान डॉक्टर बीरबल दीपक शर्मा सिद्धार्थ शेखर रामनिवास शर्मा सुशील ठाकुर भोलानाथ संजू गुप्ता आदि बहुत से लोग बराती के रूप में शामिल थे

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it