आज लखनऊ यूनिवर्सिटी में नो एंट्री, गेट पर जड़ा गया ताला
BY Anonymous14 Feb 2018 7:43 AM GMT

X
Anonymous14 Feb 2018 7:43 AM GMT
लखनऊ यूनिवर्सिटी को पाश्चात्य पहनावे और अधुनिक शिक्षा अपनाने में भले ही परहेज न हो, लेकिन वैलेंटाइन डे परिसर में मनाया जाए यह उसे कतई मंजूर नहीं. लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर द्वारा वैलेंटाइन डे के मौके पर छात्रों को जारी किए गए फरमान के बाद बुधवार को यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर ताला जड़ दिया गया, ताकि छात्र कैंपस में न घूम सकें. बता दें प्रो विनोद सिंह की तरफ से सोमवार शाम को जारी एडवाइजरी में कहा गया था कि 14 फ़रवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है. इस दिन वैलेंटाइन डे भी है जो पाश्चात्य संस्कृति की उपज है. लिहाजा उस दिन कोई भी छात्र या छात्राएं कैंपस में न आएं. जो भी छात्र कैंपस में घूमता पाया जाएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इस एडवाइजरी के बाद छात्रों ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कुछ छात्रों का कहना था कि यह यूनिवर्सिटी की छोटी सोच को दर्शाता है. वहीँ कुछ छात्राओं का कहना था कि वे यूनिवर्सिटी में पढ़ते है. बालिग़ हैं अपना बुरा भला जानते हैं.
वहीं मामले को तूल पकड़ता देख लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एसपी सिंह ने सफाई में कहा कि पत्र में कुछ शब्द अति उत्साह में लिख दिए गए हैं, लेकिन उद्देश्य गलत नहीं है.
प्रॉक्टर के आदेश में कहा गया है कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर नवयुवक वेलेंटाइन्स डे मनाते हैं. इसीलिए छात्र-छात्राओं का कहा गया है कि 14 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश है इसलिए पूरा परिसर बंद रहेगा. इस दिन न कोई एक्स्ट्रा क्लास होगी और न ही प्रैक्टिकल एग्जाम और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम. ऐसे में छात्र-छात्राएं परिसर में बिलकुल न आएं. छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वह बच्चों को विश्वविद्यालय न भेजें. अगर कोई इस दिन विश्वविद्यालय परिसर में घूमता नजर आया तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. इसे लेकर छात्रों का कहना है कि ऐसे फरमान जारी करके विश्वविद्यालय का माखौल उड़ाया जा रहा है. चर्चा इस बात की भी है कि वर्तमान सरकार को खुश करने के लिए तो ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया? वहीं विश्वविद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि कहीं न कहीं अपनी कमी छुपाने के लिए ऐसे आदेश जारी किए गए हैं.
नए आदेश में सिर्फ महाशिवरात्रि के चलते अवकाश की बात कही गई. संशोधित आदेश में से वैलेंटाइन डे शब्द को हटाया गया है. परिसर में अवकाश के दिन अराजकतत्व मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
Next Story