महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
BY Anonymous14 Feb 2018 7:22 AM GMT
X
Anonymous14 Feb 2018 7:22 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। श्री मोहनानंद सेवा आश्रम रेलवे स्टेशन रोड राजा का सहसपुर पर लगने वाला त्रिदिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दूसरे दिन कांवड़ लेकर पहुंचे भक्तों का सैलाब हुआ तो वही आस पास और दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाया बेलपत्र धतूरा की चढ़ा कर की शिव प्रार्थना कर मन्नत मांगी। रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर लगने वाला यह महाशिवरात्रि पर मेला मे दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मेले का लुफ्त उठाया वही मेले में लगी दुकानों पर महिलाओं ने प्रसाधन सौंदर्य का सामान खरीदा। बच्चों के लिए खेल खिलौने खरीदें तीन दिवसीय लगे हुए मेले की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन की टीम सहित कमेटी के पदाधिकारी बृजेश राघव, विजय पाल सिंह राघव, युवराज सिंह राठौर आदि सहित अनेको ने सहयोग दिया।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story