Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PAK की लफ्फाज़ी ! हम भारत को जल, थल और वायु कहीं भी जवाब देने को तैयार

PAK की लफ्फाज़ी ! हम भारत को जल, थल और वायु कहीं भी जवाब देने को तैयार
X

पाक रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी मामले में भारत को कड़ी टक्कर देने को तैयार है। खान ने कहा कि भारतीय की आक्रामकता, रणनीतिक गड़बड़ी, और अन्य किसी बात की परवाह किए बिना हम भारत को हर भाषा में जवाब देने में सक्षम हैं।

खुर्रम दस्तगीर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हम पाकिस्तान का मजबूत समर्थन करते हैं। भारत लगातार पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहा है जबकि भारत खुद ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को दोषी ठहराए जाने के बजाय भारत को खुद सोचना चाहिए। भारत को जासूस कुलभूषण पर ठोस जवाब देना चाहिए। जबकि कुलभूषण जाधव की जासूसी के सबूत दुनिया के सामने हैं।

42 पाकिस्तानी लोग मारे गए थे

उन्होंने कहा कि 11 साल पहले समझौता एक्सप्रेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 42 पाकिस्तानी लोग मारे गए थे। भारत इन्हें न्याय देने में विफल रहा है। दस्तगीर ने कहा कि भारत दुनिया में शांति की बात करता है लेकिन जमीन पर ऐसा नहीं है।

खुर्रम ने चेतावनी दी है कि हम डरने वाले नहीं है हम अपने देश की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सेना जमीन, समुद्र और वायु सभी जगह पर सतर्क हैं।

Next Story
Share it