Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोर्ड कर्मचारी बने पीलीभीत में बंधक, प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

बोर्ड कर्मचारी बने पीलीभीत में बंधक, प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
X
यूपी बोर्ड इलाहाबाद के दो कर्मचारियों को पीलीभीत में बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बोर्ड के दोनों कर्मचारी बोर्ड परीक्षा का पेपर पहुंचाने 9 फरवरी को इलाहाबाद से पीलीभीत गए थे. पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि राजकीय ड्रमंड इंटर काॅलेज पीलीभीत में बनाये गए संकलन केन्द्र में प्राचार्य श्यामा कुमार की शह पर एक क्लर्क और तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने उन्हें रात भर ठंड में स्कूल के एक कमरे में बंधक बनाये रखा.
पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि पेपर देर रात लेकर पहुंचने पर प्राचार्य ने फोन पर पहले उन्हें धमकी दी. जिसके बाद उन्हें बंधक बनाकर कर्मचारियों से प्रताड़ित कराया गया. बोर्ड के दो कर्मचारियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार से नाराज बोर्ड के सभी कर्मचारियों ने यूपी बोर्ड कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आरोपी प्राचार्य के साथ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीं यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि पीलीभीत डीआईओएस से मामले की जानकारी ली गई है. मामले के सही पाये जाने पर बंधक बनाने के आरोपी दो कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से निलम्बित भी कर दिया गया है. जबकि आरोपी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को संस्तुति की जा रही है.
Next Story
Share it