Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुंजवां हमले में घायल मेजर अभिजीत को आया होश, पूछा 'आतंकियों का क्या हुआ?

सुंजवां हमले में घायल मेजर अभिजीत को आया होश, पूछा  आतंकियों का क्या हुआ?
X
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए घायल हुए मेजर अभिजीत को होश आ गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक उधमपुर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती मेजर अभिजीत ने होश में आते ही पूछा, 'आतंकियों का क्या हुआ?' सुंजवां मिलिट्री कैंप पर हमले के दौरान मेजर अभिजीत इतनी बुरी तरह घायल हो गए थे. बेहोशी के चलते 3-4 दिन तक बाहरी दुनिया से बेखबर थे, लेकिन सर्जरी के बाद होश में आते ही ऐसा सवाल पूछा कि सभी अचंभित हैं. इस आतंकी हमले में 6 जवान शहीद हो गए, हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकियों को भी सेना के जवानों ने ढेर कर दिया, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा,
न्यूज एजेंसी ANI ने मेजर जनरल नादीप नैथानी के हवाले से बताया, 'मेजर अभिजीत का मनोबल काफी ऊंचा है, सर्जरी के तुरंत बाद उन्‍होंने सबसे पहला सवाल यही पूछा कि हमला करने वाले आतंकवादियों का क्‍या हुआ? वह फील्‍ड में जाने के लिए बेहद उत्‍सुक हैं, अब वह खतरे से बाहर हैं, उनकी हालत में सुधार भी है.'
जम्मू कश्मीर स्थित सुंजवां सैन्य शिविर में मुठभेड़ स्थल से मंगलवार को एक और जवान का शव मिला और इसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 10 हो गई है, इस मुठभेड़ में सेना के छह जवान शहीद हुए हैं और जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया की रविवार रात शिविर में खोजबीन अभियान के दौरान सेना के एक जवान का शव मिला, भारी हथियारों से लैस हमलावरों के एक समूह ने 10 फरवरी को जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री की 36 ब्रिगेड के शिविर पर हमला किया था जिसमें पांच जवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई थी,
इस हमले में जम्मू कश्मीर के पांच जवान शहीद हो गए थे और एक शहीद जवान के पिता की मौत हो गई थी, इस हमले में दो अधिकारियों और छह महिलाओं एवं बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए थे, तलाश अभियान के दौरान हथियारों एवं गोला बारूद के बड़े जखीरे के साथ जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के शव बरामद हुए थे,
इस बीच, लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कश्मीर घाटी के चार शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवाईअड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं, उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि देने के बाद चारों कश्मीरी जवानों और आम नागरिक के शवों को श्रीनगर लाया जाएगा, इसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके जन्म स्थलों पर ले जाया जाएगा.
Next Story
Share it