Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमर सिंह ने बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल...

अमर सिंह ने बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल...
X
मोहन भागवत पूजनीय हैं और उनकी भावनाएं समझने की कोशिश हो: अमर सिंह
उज्जैन में महाकाल मंदिर में आरती करने बाद कहा कि देश प्रत्येक व्यक्ति आज बढ़ते हुए आतंकवाद से व्यथित होकर ईंट का जवाब पत्थर से देने की सोच रहा है. अमरसिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खूब तारीफ की.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के तीन दिन में 'सेना' तैयार करने के बयान पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा है कि मोहन भागवत पूजनीय एवं परिपक्व व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि बयान के पीछे उनकी भावना समझी जानी चाहिए. देश की सीमाओं पर आतंकवाद बढ़ा है. उससे व्यथित होकर प्रत्येक भारतीय आज ईंट का जवाब पत्थर से देने की सोच रहा है. ऐसे में आप मेरी बात का कुछ भी मतलब निकाल सकते हैं.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बिहार के मुज्जफरपुर में कहा था कि जरूरत पड़ी और संविधान अनुमति दे तो तीन दिन के भीतर देश की रक्षा के लिए आरएसएस स्वयंसेवकों की 'सेना' तैयार कर देगा. भागवत के इस बयान की विपक्षी राजनीतिक दलों समेत कई लोग आलोचना कर रहे हैं.
इससे पहले अमर सिंह ने मध्यप्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे सफल राजनेता है. देश व आम लोगों के प्रति जो उनकी प्रतिबद्धताएं हैं, वे पूरी हों. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुना है उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं

Next Story
Share it