दिवंगत एलएलबी के छात्र के परिवार को 20 लाख देगी योगी सरकार
BY Anonymous13 Feb 2018 1:15 AM GMT

X
Anonymous13 Feb 2018 1:15 AM GMT
इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र दिलीप कुमार सरोज की पीट-पीटकर पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत छात्र के परिवार को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार से 50 लाख रुपेय देने की मांग की थी. सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात बेरहमी से पीटे गए एलएलबी के छात्र दिलीप कुमार सरोज की रविवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से वेटर मुन्ना सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिटाई से मौत का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने इलाहाबाद एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है.
Next Story