Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर में पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप

जौनपुर में पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप
X
जिले में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। रविवार की रात खुटहन के रसूलपुर नाले की पुलिया के पास दो बदमाशों ने पति के सामने ही पत्नी से रेप किया। पत्नी को लेकर पति बाइक से शाहगंज से सुल्तानपुर स्थित घर लौट रहा था। रसूलपुर पुलिया के पास लघुशंका के लिए रुकने के दौरान घटना हुई। बदमाशों की बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सुल्तानपुर के एक गांव की महिला रविवार की रात लगभग दस बजे अपने पति के साथ बाइक से शाहगंज से दवा लेकर घर लौट रही थी। रसूलपुर नाले की पुलिया के पास सुनसान स्थान पर पति ने लघुशंका के लिए जैसे ही बाइक रोकी पीछे से बाइक पर पहुंचे दो युवकों ने पति को अपशब्द कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। पत्नी किसी आशंकावश चिल्लाते हुए भागने लगी तो एक युवक ने उसे दबोच लिया और झाड़ियों में खींचकर रेप किया। थोड़ी देर बाद दूसरे युवक ने भी महिला के साथ रेप किया। कुछ लोगों के आने की आहट पाकर दोनों युवक धमकाते हुए फरार हो गए। इसी दौरान पति ने बदमाशों की बाइक का नंबर याद कर लिया।
सुबह होते ही पति थाने पहुंचा और घटना की सूचना दी। पुलिस ने बताए गए बाइक नंबर की पड़ताल शुरू की और कपसिया गांव निवासी मोजे यादव को गिरफ्तार कर लिया। पति-पत्नी ने उसे देखते ही पहचान भी लिया। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।
Next Story
Share it