तिलक चढ़ाकर लौट रहे परिवार से लूट
BY Anonymous13 Feb 2018 12:59 AM GMT

X
Anonymous13 Feb 2018 12:59 AM GMT
कन्नौज- सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात लूट का मामला सामने आया है। तिलक चढ़ाकर लौट रहे एक परिवार से रास्ते में सड़क पर ट्रक खड़ा कर ड्राइवर ने मार पीट की और महिलाओं से अभद्रता भी की। लूट की भी बात कही जा रही है। इस दौरान तीन लोग ज़ख़्मी हुए हैं, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ठठिया थाना क्षेत्र के होलेपुर निवासी वेदप्रकाश अग्निहोत्री की बेटी की शादी होनी है। सोमवार को वो अपनी बेटी का तिलक लेकर कन्नौज सदर कोतवाली के तहसीपुर आए थे। यहां से तिलक चढ़ाकर सभी लोग वापस जा रहे थे। सदर कोतवाली के प्रेमपुर गांव के पास उनके साथ लूट हो गई। रास्ते में बीच सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। ट्रक ड्राइवर को टोकने पर विवाद करने लगा। यही नहीं ट्रक ड्राइवर ने मारपीट भी शुरू कर दी। महिलाओं से भी अभद्रता की। लूटपाट की भी बात बताई गई। इस झड़प में कन्या पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। इस घटना में घायल हुए राजू, राकेश और जितेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने ट्रक ड्राइवर पर महिलाओं से अभद्रता करने और सामान लूटने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है के लूट के इरादे से ही ट्रक को बीच रास्ते रोका गया था। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर यूपी 100 और सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Next Story