उन्नाव में खाई में पलटी कार, 8 की मौत
BY Anonymous13 Feb 2018 12:58 AM GMT

X
Anonymous13 Feb 2018 12:58 AM GMT
मौरांवा थाना क्षेत्र में मौरांवा-बछरांवा मार्ग पर सोमवार शाम चहतवाखेड़ा गांव के समीप मांगलिक कार्यक्रम से लौटते समय कार बाइक से टकराने के बाद पंद्रह फिट गहरी खंती में जा गिरी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन बच्चे, तीन महिलाएं और दो अन्य शामिल हैं। हादसे में 14 लोग घायल हुए।
असोहा थाने के नौगवां के रहने वाले मुकेश की गोद भराई के लिए गांव के लोग और रिश्तेदार एक कार में सवार होकर मौरावां थाने के कालूखेड़ा में रहने वाले बिलास की बेटी की गोद भराई करने गए थे। लौटते समय मौरांवा-बछरांवा मार्ग पर बाइक सामने आ गयी, चालक ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी चपेट में आ गयी और कार खंती में जा गिरी।
हादसे में पुरवा थाना क्षेत्र के अच्छीखेड़ा गांव में रहने वाले सोहनलाल की बेटी प्रिंसी, हिम्मतखेड़ा गांव निवासी सत्यवती, इनकी बेटी पारुल, मौरावां के शाहखेड़ा गांव निवासी रज्जनलाल, बाजारखेड़ा की रामवती और असोहा नौगहा की शांति की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्ची समेत दो अन्य की कानपुर हैलट में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सीओ उमेशचंद्र त्यागी व मौरावां एसओ अमित तोमर मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मौरावां व पीएचसी हिलौली पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने एक दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे में घायल केशरी देवी, अंशिका , सोनू, प्रकाश, नीरज, मंजू, रुबि को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया हैं, बाकी को हल्की चोट लगी है।
Next Story