Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कराची में देश के खिलाफ बोले अय्यर, कहा- पाक से बातचीत नहीं कर रहा भारत

कराची में देश के खिलाफ बोले अय्यर, कहा- पाक से बातचीत नहीं कर रहा भारत
X
पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर से एक विवादित बयान दे डाला है. इस्लामाबाद पहुंचे अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान तो रिश्ते संभालने के लिए भारत से बातचीत करना चाहता है लेकिन भारत ही इससे बच रहा है. अय्यर ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य करने की बात आती है तो अपने पड़ोसी देश के लिए पाकिस्तान के दृष्टिकोण में सुधार हुआ है. भारत में भी बदलाव आया है लेकिन ये मामूली सा है.
अय्यर कराची के साहित्य समारोह में शिरकत के लिए गए थे. उन्होंने आगे कहा कि मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं क्योंकि मैं भारत से प्यार करता हूं. उन्होंने भारत को नसीहत देते हुए कहा कि भारत को भी अपने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से प्यार करना चाहिए जैसा वो खुद से करते हैं.
इससे पहले वह नवंबर 2015 में भी पाकिस्तान के दौरे पर जा चुके हैं. उस दौरान भी उन्होंने काफी विवादित बयान दिया था. एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान को भारत से बातचीत करनी है तो उसे मोदी सरकार को हटाकर कांग्रेस को लाना होगा. मोदी सरकार को हटाए बिना दोनों देशों के बीच बातचीत संभव नहीं है.
बता दें अय्यर को विवादित बयानों के लिए जाना जाता है. अभी हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर ने पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी ने विरोध जताया था जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
Next Story
Share it