Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्तार अब्बास नकवी ने किया शिव का जलाभिषेक

मुख्तार अब्बास नकवी ने किया शिव का जलाभिषेक
X
शिवरात्रि से पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को रामपुर में भगवान शिव का जलाभिषेक और आरती कर देश के लिए दुआ मांगी. रामपुर के रठौंडा मंदिर पर 15 दिन तक चलने वाले मेले का उद्घाटन करने पहुंचे नकवी ने पूरे विधी विधान से भगवान शिव की पूजा की. मंदिर में पूजा करने के बाद नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में मंदिर का शिलान्यास कर बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी इस्लामिक देश में मंदिर का शिलान्यास करना ऐतिहासिक कार्य है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों के मरने के सवाल पर नकवी ने कहा कि दहशतगर्द और आतंकवादियों का खात्मा होगा. बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर के ही रहने वाले हैं.
बता दें रामपुर के रठौंडा मंदिर का निर्माण भी यहां के नवाब हामिद अली खां ने करीब 200 साल पहले करवाया था. इस मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं. यहां हर साल किसान मेले का आयोजन किया जाता है.
Next Story
Share it