Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राबड़ी से एक करोड़ लेन-देन मामले में छोटे दामाद राहुल यादव से ED में पूछताछ
राबड़ी से एक करोड़ लेन-देन मामले में छोटे दामाद राहुल यादव से ED में पूछताछ
BY Anonymous12 Feb 2018 11:16 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 11:16 AM GMT
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद हैं लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब लालू प्रसाद के छोटे दामाद राहुल यादव से दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक राहुल यादव से राबड़ी देवी से एक करोड़ रुपए लेन देन मामले में पूछताछ की जा रही है. ये कहा जा रहा है कि राहुल यादव ने अपनी साल राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपए दिए थे और इसी संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उनके पास ये रुपये कहां से आएं और उन्होंने एक करोड़ राबड़ी देवी को क्यों दिए हैं.
राहुल यादव दिल्ली जोन स्थित दफ्तर में पूछताछ की जा रही है और वो 2 बजकर 45 मिनट पर ई़डी ऑफिस पहुंचे हैं. इससे पहले भी राहुल यादव को नोटिस भेजा गया था लेकिन ईडी में उपस्थित नहीं हुए हैं. दोबारा नोटिस जारी करने के बाद सोमवार को वो ईडी दफ्तर पहुंचे हैं.
मालूम हो कि इससे पहले उनकी बेटी मीसा भारती और शैलेश से भी दूसरे मामले में ईडी दफ्तर में पूछताछ हो चुकी है.
Next Story