Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर यादव महासभा ने की बैठक, भाजपा सरकार को कोसा
समाज पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर यादव महासभा ने की बैठक, भाजपा सरकार को कोसा
BY Anonymous12 Feb 2018 9:58 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 9:58 AM GMT
देश में पिछड़ों को किया जा रहा अपमानित
फर्जी यादवों के इनकाउंटर पर जताये आक्रोश
फैजाबाद। पूरे प्रदेश में यादव समाज की हो रही हत्यायें, ईनकाउंटर उत्पीड़न व अत्याचार को लेकर यादव समाज की एक बैठक अयोध्या स्थित श्री राधा कृष्ण यादव मन्दिर में हुई । जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के लोगों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव व संचालन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव ने किया।
इस मौके पर सपा नेता इन्द्रपाल यादव ने कहा कि प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं। पिछड़ों को अपमानित किया जा रहा है। इसमे खासकर यादव समाज के लोगों की हत्यायें व उन पर अत्याचार व उनका उत्पीड़न हो रहा है । जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गत दिनों नोएडा निवासी जितेन्द्र यादव के ऊपर पुलिस द्वारा फर्जी एंकाउन्टर जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गये, जौनुपर के प्यारे लाल यादव, लखनऊ के टेन्ट व्यवसायी राजकुमार यादव व आजमगढ़ निवासी लाल बहादुर यादव को गत दिनों बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिससे पूरे प्रदेश के यादव समाज में आक्रोश है। इसकी जिम्मेदार भाजपा की सरकार ही हैं।
बैठक में मौजूद यादव महासभा के प्रदेश महामंत्री रामशंकर यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है । हमारे यादव समाज के लोगों को अपमानित किया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर दूध के डब्बे लादकर दूध बेचने वाले यादव समाज के लोगों का भी पुलिस के लोग ओवरलोड बताकर उत्पीड़न कर रहे हैं व फर्जी चालान करके जुर्माना वसूल रहे हैं। पुलिस की मनमानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है जिससे यादव समाज में बड़ी नाराजगी है।
बैठक में मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य प्रियंका सेन यादव ने कहा कि नोएडा के युवा समाजसेवी जितेन्द्र यादव को गत दिनों पुलिस ने फर्जी एंकाउन्टर के नाम पर गोली की बौछार की जिससे वह बुरी तरह से घायल हुए और इस प्रकरण पर प्रदेश के डीजीपी का बार-बार बयान को बदलना कानून व्यवस्था से खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा कि इस जुल्मी व अहंकारी सरकार में यादव समाज सुरक्षित अब नहीं है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम लखन यादव ने कहा कि आगामी 15 फरवरी को यादव महासभा, प्रयास परिवार, स्वाभिमान मोर्चा, यादव विचार मंच, यादव सेना, श्रीकृष्ण विचार मंच, युवा यादव मोर्चा यादव यूथ ब्रिगेड आदि संगठनों की बैठक होगी और उसमें बड़ी रणनीति बनाकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जायेगा।
इस बैठक में छोटेलाल यादव, रामानन्द यादव, अरविन्द यादव, संजय यादव, जयसिंह यादव, डा0 जनार्दन प्रताप, वंशीलाल यादव, शिवबरन यादव पप्पू, राज कमल यादव, चौधरी बलराम यादव, अभय यादव, मंजीत यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य,उमाशंकर यादव फौजी, देशराज यादव, डा0 राम कलप यादव, सुखदेव यादव, डा0 लोहिया यादव, विजय नारायण यादव, शंकर यादव, मुकेश यादव, अवधेश यदुवंशी, छविराज यादव, मनोज यादव, राम गणेश यादव ने अपने-अपने विचार रखे।
इस मौके पर रामतेज यादव, राकेश यादव, पत्रकार वासुदेव यादव, रामतीर्थ यादव, विजय यादव, लाल चन्द यादव, जितेन्द्र यादव, श्रीचन्द यादव, पवन यादव, डा0 रामकृपाल यादव, भानु प्रताप यादव, आलोक सिंह यादव, पारसनाथ यादव बीडीसी, ज्ञान यादव, प्रभात यादव, अजय यादव, दिनेश यादव कुन्नू, महेन्द्र यादव, अनिल यादव, सुभाष यादव, रंजीत यादव, प्रदीप यादव, महेश यादव, नरेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, बृजेश यादव व इंद्रसेन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Next Story




