Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लेफ्टिनेंट बेटे ने दी शहीद पिता को सलामी, बेटे का हौसला देख हर आंख से छलका आंसू

लेफ्टिनेंट बेटे ने दी शहीद पिता को सलामी, बेटे का हौसला देख हर आंख से छलका आंसू
X
सुंजवां हमले में शहीद जेसीओ मदनलाल चौधरी को पूरे सैन्य सम्मान के साख आखिरी विदाई दे गई। सेना की ओर से दी गई श्रद्धांजलि में शहीद मदनलाल के बेटे लेफ्टिनेंट अंकुश चौधरी ने सलामी दी। बता दें कि जेसीओ मदनलाल निहत्थे ही आतंकियों से भिड़ते हुए शहीद हो गए थे।
शहीद जवान मदनलाल चौधरी के बेटे अंकुश चौधरी मौजूदा समय में सेना में ट्रेनी लेफ्टिनेंट हैं। अंकुश ने जब अपने पिता के शहीद होने की खबर पाई तो एक बेटे की नहीं एक जवान की हैसियत से उन्हें पूरे सम्मान के साथ सेना की वर्दी में उन्हें सलामी दी।
शहीद जेसीओ का पार्थिव शरीर आज कठुआ स्थित उनके पैत्रिक निवास स्थल पर भी भेजा जाएगा। शहीद सूबेदार मदन लाल चौधरी के पैत्रिक गांव कठुआ में उनकी अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। मौजूद ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे।
गौरतलब है कि वहां मौजूद हर गमगीन चेहरे से आंसू छलक रहा था। हर किसी के जुबां पर बस यहीं सवाल था आखिर कब तक पाक के नापाक हरकतों की वजह से देश के जवान शहीद होते रहेंगे और कब सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देगी। इस दौरान अकबर लोन विरोधी और सेना के समर्थन में नारेबाजी की गई।
गौरतलब है कि आतंकियों ने सुंजवां कैंप पर शनिवार को हमला कर दिया था जिसमें अब तक सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। जबकि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
Next Story
Share it