Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नैनी में पेड़ से टकराई स्कूली बस, आठ जख्मी

नैनी में पेड़ से टकराई स्कूली बस, आठ जख्मी
X
इलाहाबाद : गंगोत्री नगर नैनी में सोमवार सुबह एक स्कूली बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस में बैठे करीब आठ बच्चे जख्मी हो गए। स्कूल प्रिंसिपल व कर्मचारियों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। करीब आधे घंटे तक वहां पर अफरातफरी मची रही।
नैनी स्थित सेम स्टोर ग्लोबल स्कूल की बस सोमवार को छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में गंगोत्री नगर में कब्रिस्तान के पास अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। बस चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे एक पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बच्चे बच्चे जख्मी हो गए। खून से लथपथ बच्चों को देखकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और स्कूल प्रबंधक को इस हादसे की सूचना दी। घायलों में सौम्या, सारश्वत, शरद तिवारी, अंकित, आयुषि, अग्रिमा, आभा, अंकित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र व छात्राएं सातवीं व आठवीं में पढ़ते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर ले गए।
Next Story
Share it