एलएलबी छात्र पर हमला करने वाला वेटर गिरफ्तार
BY Anonymous12 Feb 2018 7:25 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 7:25 AM GMT
कटरा स्थित एक रेस्टोरेंट में हुए हमले में जख्मी दलित छात्र दिलीप की रविवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या का खुलासा करते हुए रेस्टोरेंट के वेटर को हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने इस प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में कटरा चौकी इंचार्ज दयाराम और बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
एसएसपी आकाश कुलहरि ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि एलएलबी छात्र दिलीप अपने तीन साथियों के साथ कालिका रेस्टोरेंट की सीढ़ी पर बैठे थे। तभी लग्जरी कार से गाजीपुर में तैनात टीटीई विजय शंकर सिंह अपने तीन साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा। विजय शंकर सुल्तानपुर के पूर्व विधायक का मौसेरा भाई है। रेस्टोरेंट में सीढ़ी चढ़ने के दौरान ही उसका पैर दिलीप को लग गया था। इस दौरान विवाद के बाद रेस्टोरेंट के अंदर ही दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर कुर्सी से हमला कर दिया। झड़प में रेस्टारेंट के वेटर मुन्ना सिंह चौहान को चोट लग गई। इससे गुस्साए वेटर मुन्ना ने दिलीप पर डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद विजय शंकर अपने साथियों के साथ दिलीप को घसीटकर बाहर ले गया और उसे पीटकर अधमरा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने वेटर मुन्ना सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।
Next Story