त्रिपुरा में सीएम योगी, नाथ संप्रदाय के वोटरों को साधने की कोशिश
BY Anonymous12 Feb 2018 6:57 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 6:57 AM GMT
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अगरतला पहुंचे. वे यहां नाथ संप्रदाय से जुड़े लोगों को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश करेंगे. बता दें नाथ संप्रदाय से जुड़े लोगों की संख्या यहां काफी है. इसी वजह से बीजेपी हाईकमान ने सीएम योगी को यहां स्टार प्रचारक एक तौर पर भेजा है. गौरतलब है कि गोरक्षनाथ पीठ नाथ संप्रदाय से जुड़े लोगों का मुख्य पीठ है और योगी यहां के महंत हैं. लिहाजा पार्टी का मानना है कि योगी के प्रचार से उसे नाथ संप्रदाय के वोटरों को साधने में कामयाबी मिलेगी.
सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर अगरतला में गोरखनाथ मंदिर में पूजन करेंगे. इसके बाद जुबराज नगर तक रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम को गोरखनाथ मंदिर मजलिसपुर में पूजा और खैरपुर तक रथयात्रा का कार्यक्रम है. अगरतला में रात्रि विश्राम के बाद 13 फरवरी को उदयपुर मंदिर में पूजा और 3 जनसभाएं करेंगे.
दरअसल पिछले साल संपन्न गुजरात चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रचार में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद सीएम योगी के बढ़ते कद को देखते हुए पार्टी ने अब उन्हें वामपंथियों के गढ़ त्रिपुरा में स्टार प्रचारक बनाया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार खुद वहां के नेताओं ने सीएम योगी की जनसभाओं के लिए मांग की थी.
योगी की लोकप्रियता और राज्य के सियासी समीकरणों को देखते हुए अब बीजेपी योगी आदित्यनाथ की कई रैलियों का आयोजन कर रही है.
35 परसेंट बंगाली नाथ संप्रदाय को साधने की तैयारी
दरअसल त्रिपुरा में 35 परसेंट बंगाली नाथ संप्रदाय के लोग हैं. यह वही नाथ संप्रदाय है जिसे सीएम योगी ने अपनाया है. गोरखपुर का गोरक्षनाथ मंदिर भी नाथ संप्रदाय का ही है. लिहाजा बीजेपी की रणनीति है कि इस वोट बैंक को सीएम योगी की रैलियों से साधा जाए.
इसके अलावा नाथ संप्रदाय को जहां केंद्र में ओबीसी श्रेणी में रखा गया है, वहीं त्रिपुरा में यह सामान्य श्रेणी का ही हिस्सा है. यह भी एक वजह है कि त्रिपुरा बीजेपी सीएम योगी की रैलियों को लेकर उत्सुक है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कद बड़े ही तेजी से बढ़ा है. अभी उन्होंने कर्नाटका में जनसभा की. उनकी इमानदारी, कठोर छवि और उनकी वेशभूषा लोगों के अन्दर उत्सुकता पैदा करती है. योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भी लोगों में उत्सुकता है. उनके साथ अलग-अलग संप्रदाय के लोग अपने आप को जोड़ पाते हैं. उसमें से ही नाथ संप्रदाय के लोग भी शामिल हैं.
Next Story