ददुआ के भाई ने ठोकी फूलपुर लोकसभा सीट पर दावेदारी, मांगा सपा से टिकट
BY Anonymous12 Feb 2018 5:56 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 5:56 AM GMT
इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी से लोकसभा उपचुनाव के लिये दस्यु ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल ने भी दावेदारी कर दी है. बाल कुमार पटेल ने फेसबुक वाल पर पोस्ट करके खुद को फूलपुर का भावी प्रत्याशी बताया है. यही नहीं बाल कुमार पटेल ने उपचुनाव के लिये कार्यकर्ताओं से तैयारी करने के लिये जुटने का भी अपील फेसबुक के जरिये की है.
वहीं इलाहाबाद पहुंचे विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने बाल कुमार पटेल के दावेदारी के सवाल पर चुप्पी साधते हुये कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होने कहा कि उपचुनाव में किसे उम्मीदवार बनाना है. ये पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव को तय करना है. पार्टी नेतृत्व जिसे भी टिकट देने का फैसला लेगा कार्यकर्ता उसके साथ मिलकर उप चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
उन्होने फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में सपा के जीत हासिल करने का दावा भी किया. पार्टी किसे टिकट देकर उम्मीदवार बनाती है ये तो आने वाले दिनों में तय हो जायेगा. लेकिन फुलपुर सीट पर दस्यु के भाई के दावेदारी करने के बाद से सपा के दूसरे दावेदारों नें खलबली मच गयी है. हालांकि फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में टिकट पाने के लिये पार्टी और बाहर के भी कई उम्मीदवार जुगत लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के नाम से जानी जाती है क्य़ोंकि इस सीट पर पहली बार उन्होंने जीत हासिल की थी. 2014 के लोक सभा चुनाव में पहली बार इस सीट पर किसी गैर कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में केशव प्रसाद मौर्या को जीत हासिल हुई है. रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने वाली इस सीट पर बीजेपी एक बार फिर उपचुनाव में जीत हासिल करना चाहती है. जिसके लिए पार्टी ने अभी से ही प्रत्याशी के नाम पर मंथन भी शुरू हो चुका है.
Next Story




