योगी सरकार के पहले इन्वेस्टर्स मीट में अखिलेश की योजनाओं का जिक्र
BY Anonymous12 Feb 2018 5:32 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 5:32 AM GMT
राजधानी लखनऊ में 21 और 22 फरवरी को होने वाले इन्वेस्टर्स मीट में पूर्ववर्ती सपा सरकार की योजनाओं की छाप भी दिखाई दे रही है. सत्ता में आने से पहले बीजेपी जिस आगरा एक्सप्रेसवे को लेकर सवाल उठाती थी, उसे इन्वेस्टर्स मीट की होर्डिंग में जगह दी गई है. इतना ही नहीं पुरानी सरकार के डेयरी उद्योग और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में किए गए कामों की बढ़ाई भी होर्डिंग्स में दिखाई दे रही है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने सवाल किया है कि कुछ महीनों पहले जिन योजनाओं पर सवाल उठ रहे थे वह अचानक ठीक कैसे हो गया.
दरअसल 21 और 22 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है. इंवेस्टर्स मीट में पूरे देश के उद्योगपति भाग ले रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने इंवेस्टर्स मीट को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं. सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है आगरा एक्सप्रेसवे जब इतना बुरा था तो फिर उसको होर्डिंग्स में जगह क्यों दी गई? सपा का कहना है कि बीजेपी को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और होर्डिंग में अखिलेश यादव का नाम भी लिखा जाना चाहिए.
सपा को इस बात पर भी ऐतराज है कि सरकार उनके शासनकाल के कामों की जांच करवाती रही, लेकिन प्रमोशनल कार्यों में उन्हीं की योजनाओं का इस्तेमाल किया गया.
उत्तर प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अधिकारियों ने कुछ योजनाओं का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ से करवाया था. सपा को इन उद्घाटन पर भी ऐतराज है. सपा का कहना है कि बीजेपी सरकार को ऐतिहासिक बहुमत मिला है, इसलिए पुराने कामों पर काम करने के बजाय सरकार नए कामों की शुरुआत करें. सपा का कहना है कि सरकार उद्घाटन का उद्घाटन करना बंद करें.
इन्वेस्टर्स मीट के बहाने ही सही लेकिन सपा शायद सियासी फायदा लेना चाह रही है. सपा की सरकार को सत्ता से गए हुए एक साल का वक्त बीत गया है, लेकिन समाजवादी पार्टी मनोवैज्ञानिक रूप से जनता के बीच में बार-बार मैसेज देना चाह रही कि उनके कामों पर ही बीजेपी सरकार चल रही है. फिलहाल लखनऊ की सड़कों पर लगी हुई होर्डिग्स की लड़ाई किस तरफ जाएगी किसी को नहीं पता, लेकिन सियासी जंग में रोमांच जरुर आ गया है.
Next Story