Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आचार संहिता में फंसा छात्रसंघ का उद्घाटन

आचार संहिता में फंसा छात्रसंघ का उद्घाटन
X
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) छात्रसंघ का उद्घाटन चुनाव आचार संहिता में फंस गया। कार्यक्रम अब नहीं हो सकेगा। इविवि प्रशासन की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि छात्रसंघ अध्यक्ष स्वयं इस कार्यक्रम को वापस नहीं लेते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन इस कार्यक्रम को निरस्त कर देगा और परिसर में इसके आयोजन की मंजूरी नहीं देगा। छात्रसंघ के उद्घाटन के लिए 14 फरवरी को इविवि परिसर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित है। हालांकि, इविवि परिसर में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता शुुरू से विरोध कर रहे थे।
इविवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मैदान पर कार्यक्रम के लिए मंजूरी दी थी। शुक्रवार को फूलपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा कर दी गई और कार्यक्रम का आयोजन आचार संहिता में फंस गया। एडीएम सिटी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में किसी भी राजनैतिक दल के नेता का कार्यक्रम होता है तो इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और इस तरह के कार्यक्रम आचार संहिता की परिधि में आएंगे। भले ही कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा हो, ऐसे कार्यक्रमों को चुनावी मानते हुए इन पर होने वाला व्यय चुनाव खर्च में ही जोड़ा जाएगा।
उधर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे ने कहा है कि उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव से कार्यक्रम स्वयं वापस लेने की अपील की है। कार्यक्रम की मंजूरी अधिसूचना जारी होने से पहले दी गई थी। अब आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में कार्यक्रम राजनैतिक होगा और विश्वविद्यालय प्रशासन आयोजन की अनुमति नहीं देगा। अगर छात्रसंघ पदाधिकारी स्वयं कार्यक्रम वापस नहीं लेते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन इसे निरस्त कर देगा। कार्यक्रम के आयोजक एवं छात्रसंघ के अध्यक्ष अवनीश यादव का कहना है कि दीक्षांत समारोह मैदान पर छात्रों की संगोष्ठी होनी है। अखिलेश यादव किसी विकास कार्य का उद्घाटन या शिलान्यास करने नहीं आ रहे हैं। छात्रसंघ का उद्घाटन राजैनतिक नहीं है और न ही आचार संहिता के दायरे में आता है।
इविवि छात्रसंघ का उद्घाटन अब इस सत्र में मुश्किल है। नौ मार्च से इविवि में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जबकि चुनाव उपचुनाव का परिणाम 14 मार्च को आएगा। परीक्षाओं के बाद इविवि में छुट्टी हो जाएगी और इसके बाद नया सत्र शुरू हो जाएगा। छात्रसंघ उद्घाटन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में बैठक की गई। छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ का गठन होने के बाद उसके उद्घाटन की परंपरा रही है और इस बार भी ऐसा ही होगा। बैठक में बाद अध्यक्ष एवं अन्य छात्र नेताओं ने परिसर में भ्रमण कर शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्रों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इविवि में छात्रसंघ उद्घाटन के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम के विरोध में छात्रसंघ के महामंत्री निर्भय द्विवेदी के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में जुलूस निकाला। विरोध में कार्यकर्ताओं ने सपा अध्यक्ष का पुतला भी फूंका। इस दौरान शशांक सिंह, अभिषेक तिवारी, नवीन मिश्र, अनुभव उपाध्याय, विक्रांत सिंह, सूरज शुक्ला, शिवम पांडेय, वीरेंद्र चौहान, विपिन कनौजिया, नवीन पाठक, सचिन आदि मौजूद रहे।
Next Story
Share it