CRPF कैंप पर आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, फायरिंग के बाद भागे आतंकी
BY Anonymous12 Feb 2018 2:44 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 2:44 AM GMT
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बड़े आतंकी हमले की साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आतंकियों का निशाना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो आतंकी भागने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद दो हथियारबंद आतंकी भागने में सफल रहे।
आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर हमला सुंजवां में हुआ है, जहां जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया, लेकिन सेना के कई जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 35 घंटे चले ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया था।
सूत्रों का कहना है कि हमला करने से पहले आतंकियों ने कई दिनों तक सुंजवां इलाके में गुजारे हैं। आतंकियों के सुंजवां इलाके में ही किसी के घर रुकने होने की आशंका है। इसका पता लगाने के लिए खुफिया तंत्र लगा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
Next Story