Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम के पुराने साथी का जन्मदिन मनाने केक लेकर घर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश

मुलायम के पुराने साथी का जन्मदिन मनाने केक लेकर घर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश
X
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक पुराने साथी का जन्मदिन मनाने उसके घर केक लेकर पहुंच गए और उनको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी। बाराबंकी से पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने रविवार को अपना 78वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित उनके आवास पर अखिलेश यादव पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी। अखिलेश के साथ कई अन्य सपा नेता और पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे। बेनी प्रसाद ने केक काटा और अखिलेश को धन्यवाद दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है नौजवान रोजगार न मांगे इसलिए बच्चों को आतंकित कर उनको परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया है।
Next Story
Share it