Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मुलायम के पुराने साथी का जन्मदिन मनाने केक लेकर घर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश
मुलायम के पुराने साथी का जन्मदिन मनाने केक लेकर घर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश
BY Anonymous12 Feb 2018 1:32 AM GMT

X
Anonymous12 Feb 2018 1:32 AM GMT
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक पुराने साथी का जन्मदिन मनाने उसके घर केक लेकर पहुंच गए और उनको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी। बाराबंकी से पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने रविवार को अपना 78वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लखनऊ के गोमती नगर स्थित उनके आवास पर अखिलेश यादव पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी। अखिलेश के साथ कई अन्य सपा नेता और पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी थे। बेनी प्रसाद ने केक काटा और अखिलेश को धन्यवाद दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है नौजवान रोजगार न मांगे इसलिए बच्चों को आतंकित कर उनको परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया है।
Next Story