मलिक को झटका, शाह की रैली के समर्थन में उतरे जींद के 28 गांवों के सरपंच

जींद - 15 फरवरी को जींद में हो रही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली को लेकर जहां इनेलो, कांग्रेस अौर जाट विरोध करने को लेकर रणनीति बना चुके हैं। वहीं 28 गांवों के सरपंच भापजा की रैली के समर्थन में उतरे हैं। सरपंच अपने गांव में एक मुहिम चलाएंगे जिससे लोग रैली का विरोध करने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों से न निकले।
जींद में शाह की रैली के समर्थन में 28 गांवों के सरपंच इकट्ठा हुए। जिन्होंने जनता से भाजपा रैली का विरोध न करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह राजनीतिक रैली का विरोध करना गलत है। इस तरह विरोध करने से गलत परंपरा शुरू होगी। सरपंचों ने फैसला किया वे अपने-अपने गांव में एक मुहिम चलाएंगे ताकि रैली में लोग ट्रैक्टर लेकर गांवों से न निकले। महिलाएं भी इस रैली का विरोध करने के लिए न जाए इसके लिए वे उनको फूल देकर न जाने की अपील करेंगे। इतना ही नहीं सरपंचों ने इनेलो अौर कांग्रेस द्वारा रैली के विरोध को गलत बताया अौर कहा कि कल को उनके साथ भी ऐसी स्थिति हो सकती है। इसलिए किसी को भी राजनितिक पार्टी की रैली का विरोध नहीं करना चाहिए।