Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने बेनी बाबू के पैर छूकर लिया आर्शीवाद, दी जन्मदिन की बधाई

अखिलेश ने बेनी बाबू के पैर छूकर लिया आर्शीवाद, दी जन्मदिन की बधाई
X
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा के राज्यसभा संसाद बेनी प्रसाद वर्मा के जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. जहां उन्होंने बेनी प्रसाद वर्मा के पैर छूकर आर्शीवाद लिया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बेनी बाबू के घर पर पहुंचकर बधाई देते हुए उनसे आर्शीवाद लिया.
बता दें कि बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी, सन 1941 में बाराबंकी में हुआ था. बेनी भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और अभी समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं. बेनी प्रसाद वर्मा भारत सरकार के स्टील मंत्री रहे. वह अपने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री भी रहे. बेनी प्रसाद वर्मा ने 1996-98 में देवेगौड़ा के मंत्रिमंडल में केंद्रीय संचार मंत्री के रूप में सेवा दी.
2009 में वह गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में फिर से निर्वाचित हुए थे और जुलाई 2011 को मनमोहन सिंह सरकार में स्टील मंत्री नियुक्त किए गए. 2016 में बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. गौरतलब है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को एकजुट करने में लगे है. जिससे की सपा चुनाव में भारी जीत दर्ज कर सके.
Next Story
Share it