Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद में जंगलराज , इलाहाबाद में LLB के छात्र की मामूली विवाद में लाठी , ईंटो से कूंचकर हत्या

X
इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट मे खाने के विवाद के बाद कुछ दबंगो ने एलएलबी के छात्र की जमकर पिटाई की. वहीं रेस्टोरेंट में पीटने के बाद दबंगों ने घायल युवक को बाहर घसीट ले गये और सड़क किनारे भी जमकर पीटा. इस दौरान फार्च्यूनर कार सवार दबंग डंडे के साथ ही ईंट से भी मारकर छात्र को अधमरा कर दिया. जिसके बाद रेस्टोररेंट के कर्मचारियों ने बुरी तरह से घायल छात्र को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती करवाया. जहां उसकी मौत हो गई है.
कप्तान आकाश कुलहरि के कान पर जूं नहीं रेंगी , पुलिस समय पर आ जाती तो छात्र की जान बच सकती थी ...डीजीपी मुख्यालय ने एसएसपी इलाहाबाद से तलब की रिपोर्ट.....मुख्य आरोपी सुल्तानपुर का विजय शंकर सिंह रेलवे में टीटी है...किसी हत्यारे की अब तक गिरफ्तारी नहीं कर्नल गंज स्थित कालिका होटल में खाने के विवाद में हुई थी युवक की पीट-पीटकर हत्या...... मीडिया में मामला आने के बाद हरकत में आई पुलिस, इलाहाबाद पुलिस की लापरवाही साफ उजागर.....
युवक की पिटाई की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंगो की तलाश में जुट गई. घायल छात्र के भाई की तहरीर पर पुलिस अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं बुरी तरह की गयी पिटाई से जख्मी छात्र कोमा में चला गया है. जिस वजह से अभी तक घटना के पीछे वजह क्या थी इसका पता लगाया जा रहा है.
लेकिन बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में खाने के दौरान ही छात्र से किसी बात पर दबंगो की कहासुनी हुयी थी, जिसके बाद दबंगों ने उसे पीटना शुरु कर दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंगों की पहचान करने में जुटी है.

आभार : गौरव सिंह सेंगर
Next Story
Share it